कोरबा 14 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। गेवरा परियोजना में मेंटेनेंस, ओवरबर्डन, कोयला खनन व परिवहन सहित अन्य तरह के कार्य ठेका पर दिए गए हैं। इन कार्यों का ठेका प्राप्त करने वाली निजी कंपनियों के द्वारा की जाने वाली भर्तियों में स्थानीय युवाओं की पूरी तरह से उपेक्षा की जा रही है। परियोजना प्रभावित ग्राम भिलाई बाजार, रलिया, हरदीबाजार, मुढç¸यानार, हरदी कला, बरभाठा, विजय नगर आदि के बेरोजगार युवाओं को किसी भी तरह से भर्ती नहीं लिया जा रहा है। इससे स्थानीय बेरोजगारों और भू-विस्थापितों में आक्रोश व्याप्त हैं, वहीं एसईसीएल प्रबंधन की ओर से कोई पहल भी नहीं की जा रही है। इससे नाराज पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने सीजीएम दफ्तर का घेराव कर दिया ढ्ढ घेराव के दौरान, अजय जायसवाल ने चर्चा के लिए सीजीएम मोहंती को बुलाने के लिए कहा, जो अवकाश पर होने के कारण जीएम ऑपरेशन से चर्चा कर 10 दिन के भीतर स्थानीय युवाओं को ठेका कंपनियों में काम दिलाने का अल्टीमेटम दिया गया। अजय जायसवाल ने कहा कि, नोडल अधिकारी तय कर यह सुनिश्चित करें कि किस ठेका कंपनी में कितनी वैकेंसी है और वैकेंसी के आधार पर 60 से 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को काम दें। खदान के ऊपर और खदान के अंदर काम करने वाले युवाओं को अनुभव प्रमाण पत्र भी प्रदान करें। यदि 10 दिन के भीतर इस विषय पर काम नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने यह भी कहा कि कंपनियों के द्वारा पैसा लेकर रोजगार दिया जा रहा है, और यदि इस पर रोक नहीं लगाई गई तो सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur