बैकुण्ठपुर 14 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में निजात अभियान को लेकर पुलिस ने अब तक विभिन्न प्रकार के आयोजन कर नशे से युवा वर्ग को बाहर निकालने के लिए प्रयास किए है। कुछ दिवस पूर्व एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ सचिन सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष शुभम सिंह, कोरिया पुलिस और आमाखेरवा के युवा वर्ग ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया। इस बार क्रिकेट के माध्यम से युवा वर्ग की पीढ़ी को नशे से बाहर निकालने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश से कोरिया पुलिस और आमखेरवा युवा वर्ग के युवाओं के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट “निजात कप” का आगाज किया गया है। वही इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह, मनेंद्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
“निज़ात कप” क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन मैच जूनियर मुंबई इंडियन इलेवन व खेडç¸या इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर जूनियर मुंबई इंडियन इलेवन ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और निर्धारित 10 ओवर में 122 रन बनाकर सामने वाली टीम को लक्ष्य दिया, वही खेडç¸या इलेवन ने 123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 79 रन ही बना पाई इस प्रकार जूनियर मुंबई इंडियन इलेवन ने 44 रन से इस मैच को जीत लिया।
निजात कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लोगो को जागरूक करने के लिए पुलिस ने इस बार क्रिकेट प्रेमियों का सहारा लेते हुए नजर आ रही है। निजात कप टूर्नामेंट का आयोजन को आमखेरवा ग्राउण्ड में शुरुआत हुआ साथ ही निजात को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी जनप्रतिनिधियों और युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाया। वही दोनों टीमो के कप्तान के समक्ष पुलिस अधीक्षक के द्वारा टॉस किया गया वही टॉस के बाद खेल का शुरुआत की गई, सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कोरिया ने बैटिंग कर के खेल की शुरुआत की। उक्त टूर्नामेंट में कुल 36 टीमों ने अब तक भाग लिया है जिसमें इंट्री फीस 1100 रूपये है, वही विजेता टीम को 11000 और उप विजेता टीम को 7000 का ईनाम कमेटी द्वारा रखा गया है। परम् ऑटोमोबाइल्स द्वारा मैन ऑफ द सीरीज के लिए साईकल का पुरस्कार रखा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur