अम्बिकापुर 14 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। एक व्यक्ति ने ईमानदारी का मिसाल मेश किया है। साढ़े सात लाख रूपयों से भरे बैग मिलने पर वह सकुशल पुलिस को सौंप कर अपनी ईमान्दारी का परिचय दिया है। इस कार्य से खुश एसपी अमित तुकाराम कांबले ने प्रशस्ति पत्र देकर उसे सम्मानित किया है।
कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति का साढ़े सात लाख रुपए से भरा बैग कहीं गिर गया था। इसके लिए वह काफी परेशान था और इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। उक्त रुपयों से भरा बैग हरेंद्र गुप्ता पिता स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद गुप्ता उम्र 53 वर्ष निवासी महामाया गेट अंबिकापुर को कहीं रास्ते में पड़ा मिला था। बैग खाला तो उसमें काफी रुपए थे। वह उस रुपए से भरे बैग को सकुशल अपने मालिक मुकेश अग्रवाल को सौंप दिया। हरेंद्र गुप्ता को जब इसकी जानकारी लगी की किसी व्यक्ति का बैग गिरा है और कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है। हरेंद्र ने अपने मालिक के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर उक्त बैक को सौंप कर इमान्दारी का मिसाल पेश किया। इनकी ईमानदारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हरेंद्र गुप्ताा को परिवार सहित बुलाकर पुलिस अधीक्षक अमित कांबले द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक एवं अन्य कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur