रेत उत्खनन प्रतिबंधित,फिर भी वसूली ठेकेदार की जारी,प्रशासन मौन जनता परेशान
रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 13 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। पर्ची में ना रकम ना स्थान, पर्ची के कई कलम खाली कैसे पहुंचेगा शासन तक राजस्व? रेत खदान में प्रतिबंध, फिर भी वसूली ठेकेदार की जारी, प्रशासन मौन जनता परेशान। पीटपास की जगह लाल, नीली, पीली पर्ची से ठेकेदार मनमाने दर पर बेच रहे रेत। मामला पिपरा रेत खदान के निरस्त होने के बाद भी वसूली से जुड़ा हुआ।
पिपरा रेत खदान युवक कांग्रेस कोरिया की शिकायत पर निरस्त कर दी गई थी और यह शिकायत युवक कांग्रेस कोरिया के द्वारा जनता की परेशानियों व ठेकेदार के द्वारा मनमानी शुल्क वसूली को लेकर की गई थी और जिसे खनिज विभाग ने सही पाया था और खदान में रेत उत्खनन को आगमी आदेश तक प्रतिबंधित किया गया था। खदान प्रतिबंधित होने के बाद एक हफ्ते तक सब कुछ सामान्य था ठेकेदार का भी अता पता नहीं था अब फिर एक हफ्ते बाद ठेकेदार के गुर्गे रद्द की जा चुकी निविदा व रेत खदान से रेत परिवहन जारी कर चुके हैं और बाकायदा नीली, पीली, लाल, पर्ची काटकर रेत उठाव कर रहें हैं। रेत ठेकेदारों के द्वारा इस तरह पर्ची काटे जाने को लेकर अब ग्रामीण लामबंद होने की भी तैयारी में हैं जैसी की सूचना मिल रही है।
प्रतिबंधित रेत खदान में वसूली के पीछे क्या खनिज विभाग की है मिलीभगत
अब लोगों का कहना है कि जब रेत खदान प्रतिबंधित किया जा चुका है और नया आदेश जारी नहीं हुआ है वहीं ठेकेदार रेत का परिवहन कर रहा है शुल्क वसूलकर पर्ची काट रहा है जबकि निरस्तीकरण आदेश में लिखा हुआ है कि रेत उठाव बन्द रहेगा उसके बावजूद रेत उठाव परिवहन और शुल्क वसूली ठेकेदार द्वारा किये जाने से स्पष्ट है कि खनिज विभाग से मिलीभगत कर ठेकेदार ऐसा कर रहा है और खनिज विभाग की इसके लिए ठेकेदार को मंजूरी है।
ठेकेदार ही चलाते हैं खनिज विभाग
बताया जा रहा है कि जिले का खनिज विभाग रेत ठेकेदार ही चलाते हैं और उनका कहना भी है कि उनको रोक पाना असंभव है क्योंकि उनका विभाग पर ही नियंत्रण है। खनिज विभाग उनके इशारों पर चलता है यह ठेकेदार खुलेआम कहते भी सुने जाते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur