लखनपुर 11 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। लखनपुर सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा 11 दिसंबर दिन शनिवार को दोपहर लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम मैं ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक से पूर्व सहायक शिक्षक फेडरेशन पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत सीडी एस जरनल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी समेत सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस बैठक में अपनी 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा निर्धारित विधानसभा घेराव एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई चर्चा उपरांत ब्लॉक स्तरीय सहायक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 13 दिसंबर को विधानसभा का घेराव एवं 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन विकासखंड लखनपुर के समस्त सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा की जाएगी सहायक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा इस संबंध में लखनपुर प्रभारी तहसीलदार सुभाष शुक्ला को भी ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान सहायक शिक्षक संघ के शैलेश पांडे नूर मोहम्मद ज्ञानचंद अमजद अली सहित फेडरेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur