विधि विभाग ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार दिवस
अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। स्थानीय पी जी कॉलेज अंबिकापुर मे अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार दिवस मनाया गया। जो हर वर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता है। परंतु महाविद्यालय मे युवा उत्सव कार्यक्रम होने के कारण 11 दिसम्बर को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर त्रिपाठी जी थे, उन्होंने छात्रों के बीच मानवाधिकार के अर्थ को समझाया।, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि विभाग के विभागाध्यक्ष् ब्रजेश कुमार ने किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक प्रशंसा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम दो भागों में विभाजित था। पहला भाग मे व्या्ख्यान तथा दूसरा भाग मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रशिदा परवेज, प्रो.आरपी सिंह, डॉ मिलेंद्र सिंह, डॉ माधवेंद्र तिवारी, पंकज अहिरवार, नीमा कमर, एवम भारी मात्रा में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विधि विभाग के छात्र छात्राओ ने रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जो संविधान के अनुच्छेद एवम बाल शोषण पर आधारित था साथ मे प्रश्न प्रतियोगिता भी रखी गयी तथा विजेताओं को उपहार से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे डॉ मिलेंद्र सिंह के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur