Breaking News

उदयपुर@वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने दिया धरना

Share

मांग पूरी नहीं होने पर 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

उदयपुर 21 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड उदयपुर के 188 प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षकों ने शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड उदयपुर में वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सहायक शिक्षक शामिल हुए हैं।
शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने से पढ़ाई व्यवस्था भी बाधित हुई है। इस बारे में चर्चा करने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव तिवारी ने बताया कि सैकड़ों शिक्षक आवेदन देकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हैं प्राथमिक विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को दी गई है हड़ताल पर गए शिक्षकों की सूची तैयार कर उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।
धरना स्थल पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी शिव मिश्रा, बजरंग दास, नानसाय मिंज रोशन अग्रवाल, दीपिका पैकरा, बबलू राम तिग्गा, संतीश चंद्रवंशी, टेकराम टंडन , अनिता दास , गीता रवि, गीता दफ्तर , सलमोन केरकेट्टा, महेश्वर पैकरा, दीप नारायण राजवाड़े संजय बजरंगी, संतोष राजवाड़े सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षकगण धरना स्थल पर सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक डटे रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply