Breaking News

अम्बिकापुर@कृषि कानून वापस लिए जाने पर मनाया गया विजय दिवस

Share

अम्बिकापुर,10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन के शहीदों को संघर्ष की शानदार और ऐतिहासिक जीत समर्पित करता है। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे सभी नागरिकों, समर्थकों तथा किसानों को अभूतपूर्व संघर्ष तथा आंदोलन की शानदार जीत के लिए तहे दिल से बधाई देता है। संयुक्त किसान मोर्चा ने काले कानूनो को वापस करवा कर जीत हासिल की, इस खुशी में 11 दिसंबर को विजय दिवस की तरह पूरे देश में खुशी और उल्लास से यह दिवस मनाया जाएगा। यह जीत लोकतंत्र की जीत है, जनता की जीत है ।अखिल भारतीय किसान सभा, इप्टा प्रलेस, भगत सिंह अकादमी, सेंट जेवियर्स , रेहाना फाउंडेशन, छ गढ़ प्रगतिशील पेंशनर संघ तथा अन्य सहयोगी संगठन भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने आंदोलन में हिस्सेदारी
विज्ञप्ति द्वारा – प्रितपाल सिंह अरोरा, वास्ते, अभा किसान सभा एवम इप्टा अंबिकापुर शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply