- स΄वाद्दाता-
बैकु΄ठपुर 09 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने पर जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया, पुरे देश के लिए दुखद भरा पल है, जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरिया में किया 02 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्म के शांति की कामना की। एसपी कोरिया संतोष कुमार सिंह रहे मौजूदकुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने वाले भारतीय वायु सेना के एम 17 के हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सशस्त्र कर्मियों की जान चली गई है। इस दर्दनाक हादसे से पूरा देश में शोक का मौहोल है, वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर कोरिया में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को मृत आत्माओं की शांति हेतु मौन धारण करवाया, एसपी कोरिया ने सीडीएस विपिन रावत एवं उक्त हेलीकॉप्टर में मौजूद सेना के सभी जवानों की शौर्य गाथा से स्टॉफ को परिचय कराया। उक्त मौन धारण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह भी मौजूद रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur