-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 07 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर की सेवा भावी महिलाओं द्वारा थोड़ी सी बचत करके विगत 3 साल से सेवा किटी समूह चलाया जा रहा है। समूह के निरंतर सेवाभावी कार्य से प्रभावित होकर इससे महिलाएं जुड़ रहीं हैं। भोजन का सम्मान करने, भोजन की बर्बादी को रोकने और जरूरतमन्दों को इसका लाभ मिल सके, इस उद्देश्य से सेवा किटी समूह की महिलाओं ने अतिथियों की उपस्थिति में शहर के सरहुल इन में एक जागरूकता बोर्ड दिया। होटल सरहुल इन में विवेक दुबे की उपस्थिति में बोर्ड सौंपा गया। उन्होंने समूह के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। अक्सर देखा जाता है कि घर का बचा भोजन हम सब खाते हैं लेकिन पार्टी में जाकर जरूरत से ज्यादा भोजन थाली में लेकर नहीं खा पाते और डस्टबिन में डाल देते हैं, इसे लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है। इस दौरान वंदना दत्ता, संतोष पांडेय, किरण अग्रवाल, लिली बसु, मीना वर्मा, गायत्री सुल्तानिया, स्निग्धा मित्रा, श्रद्धा केलपडे, सत्य दुबे, आभा सिंह, नामित चावला, चैती अग्रवाल, श्रद्धा खेरपाण्डे शामिल रहे।
Check Also
सूरजपुर@तेज रफ्तार पिकअप उछलकर चलती कार पर गिरी,मचा हड़कंप
Share -संवाददाता-सूरजपुर 30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिले में शुक्रवार को एक बेहद अजीबो-गरीब और चौंकाने …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur