निगम प्रशासन को खुली चुनौती
रायपुर, 06 दिसंबर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ में भू-माफिया के बुलंद हौसले देखकर आप हैरान रह जाएंगे। कोई मंत्री से सेटिंग की धौंस बताकर अवैध प्लाटिंग के खेल को खुलकर खेल कर रहा है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो सरकारी नहर के सहारे रास्ता निकालकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। हैरत की बात यह है कि इन्हें शासन की कार्रवाई का भी खौफ नहीं है। मामला है राजधानी रायपुर के डूडा मेन रोड का।
यहां दो दिन पहले ही आला अधिकारियों के निर्देश पर निगम प्रशासन ने अपनी टीम भेजकर अवैध सडक़ को कई स्थान पर खोद दिया। इस कार्रवाई से बेफिक्र भू-माफिया ने सडक़ को वापस पाटते हुए निगम प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है। इस कृत्य से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन्हीं शासन की कोई परवाह नहीं और ना ही खौफ। मौके पर पहुंचकर इस संबंध में जानकारी ली तो यह कड़वी सच्चाई सामने आ गई। सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में भूस्वामी से इतर कुछ ऐसे लोग हैं जो इस कारनामें शामिल हैं
रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाले डूडा क्षेत्र में पुराना धमतरी मेन रोड में कामरेड सुधीर मुखर्जी द्वार के ठीक सामने साढ़े तीन एकड़ की बेशकीमती जमीन है। यहां खेती की जमीन पर अवैध प्लाटिंग का खेल योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। हद तो यह है कि यह सब करने के लिए शासकीय नहर के सहारे रास्ता निकाला गया है
एफआईआर कराएंगे, संकेतक बोर्ड भी लगवाएंगे जोन कमिश्नर
जोन कमिश्नर दिनेश कोशरिया ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर, मैंने खुद मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है। हमारी पिछली कार्रवाई में खोदी गई सडक़ को पुन: पाटा जाना पाया गया है। हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इस मामले में प्रशासन मंगलवार को संकेतक बोर्ड लगाने जा रहा है। वहीं दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur