रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 06 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में एक दिसम्बर से सहकारी समितियों में धान की खरीदी शुरू हो गयी वहीं कोरिया जिले में लगभग धान खरीदी केन्द्रो में अन्नदाताअें का अपने मेहनत से उत्पादित की किये अनाज प्रदेश सरकार के समर्थन मूल्य में बेचने के लिये कतारें देखी जा रही है। इन सब के बावजुद बैकुण्ठपुर जिला मुख्यालय से लगे सहकारी समिति जामपारा अपनी अनुठी पहल से लोगो के साथ बाकी समितियों में मिसाल बना हुआ है। इस समिति के प्रबंधक प्रभाकर सिंह जो छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी है इनके समिति जामपारा में शासन से मिले गाईड लाईन का पूरा अनुसरण करते हुये समिति परसिर में महिला स्वयं सहायता के जीवकोपार्जन के लिये स्थान देते हुये समिति परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रबंधक ने बताया कि हमने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निजात कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिये निजात का बैनर अपने समिति में लगाये है और लोगों को नषा से दूर रखने के लिये परिसर के अंदर पान, गुटखा खाने पर पाबंदी भी लगायी है। परिसर के सौ मीटर अंदर संचालित छोटे दुकानदारों से अपील भी की है कि निजात को समर्थन दें और धान बेचने आने वाले किसानों को पान, गुटखा न देवे। किसानों से भी विशेष अपील करते हुये उनसे निवेदन किया गया है कि समिति प्रांगण में किसानो के मेहनत से उगाई फसल रखने का स्थान होता है और इस परिसर को स्वच्छ रखते हुये पान, गुटखा खाकर परिसर के अंदर प्रवेश न करें। क्यों कि गुटखा खाकर लोग जहां-तहां थुकते है। इस समिति के इस अनुठे पहल से जिले में संचालित समिति अन्य समितियों के लिये मिसाल बनी हुयी है। ज्ञात हो कि जामपारा सहकारी समिति को अधिकारीयों द्वारा आदर्श समिति का दर्जा दिया गया है जो यह समिति आदर्श स्थापित कर रहा है।
सेनेटाईजर और मास्क के साथ किसानों का हो रहा प्रवेश
समिति प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि हमने अपने पूरे कर्मचारीयों को सख्त हिदायद दी है कि समिति के अंदर मास्क के साथ समाजिक दूरी का ख्याल रखें। आने वाले किसानों के लिये उनके हाथ धोने से लेकर हैण्ड सैनेटाईजर की व्यवस्था रखी गयी है। कोरोना को लेकर विशेष एहितयात बरती गयी है। टोकन कटाने वालों में जागरूकता के आधार पर टीकरण के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है और विशेष तौर से जागरूकता के लिये टीकाकरण जिनका हो गया है उन्हें टोकन में प्राथमिकता दिया जा रहा है। इस उद्देष्य के साथ कि लोगों में टीकाकरण के लिये रूझान बने और प्रशासन का सहयोग कर खुद कोरोना से बचें रहे।
बैकुण्ठपुर ब्लाक दर्ज पंजीकृत किसानों में दूसरे नम्बर का समिति
बैकुण्ठपुर ब्लाक के अंतर्गत 9 सोसायटी है जो क्रमश: गिरजापुर, छिन्दडांड, जामपारा, झरनापारा, तरगंवा, धौराटिकरा, पटना, सरभोका, सलबा शामिल है इन नौ सहकारी समिति में पंजीकृत किसान सबसे ज्यादा तरगंवा में 2380 किसान है दूसरे नम्बर पर पंजीकृत किसानों में जामपारा शामिल है जहां 1828 किसान पंजीकृत है। बैकुण्ठपु ब्लाक में जामपारा सहकारी समिति में 06 दिसम्बर तक 88 किसानों में 2526 म्ींटल धान खरीदी हो चुकी है जो इन 9 समितियों में सबसे ज्यादा धान खरीदी की गयी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur