मनेन्द्रगढ़ 06 दिसम्बर 2021(घटती-घटना)। वनप्राणी तेंदुआ की हुई मौत, पशु चिकित्सक द्वारा पी.एम कर किया गया अंतिम संस्कार…..कोरिया जिला के वन परिक्षेत्र जनकपुर का मामला जहां एक तेंदुए की मौत हो गई। यह घटना वन परीक्षेत्र जनकपुर के बीट लावाहोरी के पीएफ क्रमांक 1302 का है।जहां दिनांक 5 दिसंबर 2021 को सुबह 9:00 बजे ग्रामीणों द्वारा बीट गार्ड को जानकारी दी गई जिसके बाद बीट गार्ड ने वन परीक्षेत्र अधिकारी जनकपुर चंद्रमणि तिवारी को सूचना दी गई तदुपरांत चंद्रमणि तिवारी अपने वनदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पशु चिकित्सा अधिकारी को तेंदुए की मरी होने की जानकारी दी। जिसके बाद पशु चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर एम बी सिंह और डॉक्टर बी के तान्जे के द्वारा मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया। पशु चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर एम बी सिंह के द्वारा बताया गया है कि इस तेंदुए की मृत्यु प्राकृतिक मौत है इसकी उम्र 14 वर्ष से ज्यादा थी। जहां डॉक्टर ने बताया कि तेंदुए के दांतो को देखकर उसकी उम्र बताई जा सकती है। और शव प्रशिक्षण होने के बाद पता चलता है कि इस तेंदुए की मौत प्राकृतिक मौत है।वही डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर मनेंद्रगढ़ भी घटनास्थल पहुंचे और के समक्ष तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।”
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur