Breaking News

लखनपुर@ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर घायल युवती जिला अस्पताल रेफर

Share

लखनपुर 04 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)।लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम राजा कटेल में 4 दिसंबर दिन शनिवार की शाम लगभग 4:00 बजे ट्रेलर ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार युवती का पैर टूट गया वही स्कूटी में पीछे बैठी युवती को मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रमिला सिंह पिता बाबूलाल सिंह माज़ा निवासी जो अपनी सहेली के साथ स्कूटी से लखनपुर किसी कार्य के लिए आई हुई थी। लखनपुर से अपने गृह ग्राम माजा जाने के दौरान राजाकटेल में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 ्रष्ट 4803 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि स्कूटी सवार युवती रमीला का पैर में टेलर का चक्कर छोड़ जाने से टूट गया तो वही उसकी सहेली को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 व एंबुलेंस 108 को फोन किया गया सूचना पाकर डायल 112 के आरक्षक सूरज बली सिंह चालक हर्ष मानिकपुरी तथा 108 के चालक रामदास पैकरा श्वरूभ् उमर अली मौके पर पहुंचे और घायल युवती को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टरों के द्वारा युवती का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। तो वही ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply