नई दिल्ली ,03 दिसंबर 2021 (ए )। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शुक्रवार को कहा कि नौसेना मौजूदा संसाधनों के बल पर देश के समुद्री हितों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है और साथ ही पाकिस्तान तथा चीन से किसी भी तरह के दोतरफा खतरे का सामना करने की भी ताकत रखती है। एडमिरल कुमार ने नौसेना दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए केवल युद्धपोतों और पनडुब्बियों की संख्या पर ही दारोमदार नहीं रहता बल्कि उसके पीछे की जनशक्ति भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नौसेना के पास बेहतर और कुशल तथा प्रशिक्षित जनशक्ति है जो किसी भी मुकाबले मैं पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि चीन की नौसेना की हर गतिविधि पर भारतीय नौसेना की कड़ी नजर है। नौसेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय नौसेना किसी विशेष देश की तैयारियों को ध्यान में रखकर अपनी क्षमता नहीं बढ़ाती बल्कि वह परिस्थितियों तथा आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखकर अपनी क्षमता तथा ताकत बढ़ाने की चरणबद्ध योजना पर काम करती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur