कोरबा,02 दिसम्बर 2021(घटती-घटना)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के विद्युत संयंत्रों को उत्कृष्ट ऊर्जा प्रबंधन एवं संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2021 के सीआईआई एनकॉन अवार्ड प्रदान किया गया। वृहद संयंत्र श्रेणी में बालको के 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र को 4.75 स्टार रेटिंग सर्टिफिकेट के साथ राज्य विजेता-छत्तीसगढ़ घोषित किया गया। 540 मेगावॉट विद्युत संयंत्र ने 4.25 स्टार रेटिंग सर्टिफिकेट हासिल किया। वर्चुअल समारोह में प्रदत्त ये पुरस्कार बालको की प्रचालन उत्कृष्टता के द्योतक हैं।बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ाने की दिशा में बालको कटिबद्ध है। आने वाली पीçढ़यों के उज्ज्वल भविष्य और देश की निरंतर प्रगति की दृष्टि से बालको ने ऊर्जा संसाधनों का प्रभावी प्रयोग सुनिश्चित किया गया है। उत्पादन की विभिन्न प्रक्रियाओं में ऊर्जा की बचत, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन और सुरक्षा मानदंडों को पुख्ता बनाने के लिए अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों को प्रोत्साहित किया गया है। उत्कृष्ट पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक उत्तरदायित्व और गवर्नेंस से कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद मिल रही है।एनटीपीसी-जीई पावर सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव दुग्गल ने सीआईआई एनकॉन अवार्ड मिलने पर बालको को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी-जीई व्यवसाय तथा ‘शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट, शून्य उत्सर्जन’ के लक्ष्यों को पाने की दिशा में बालकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। बालको और एनटीपीसी-जीई मिलकर श्रेष्ठ ऊर्जा प्रबंधन, औद्योगिक सुरक्षा, उत्पादन और उत्पादकता के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur