समिति में बिहारीलाल,चंद्रप्रकाश,कमलाकांत,मुख्तार,गणेश को मिली जिमेदारी
किसानों की मदद व हर संभव सहायता के लिए तत्तपर रहेंगे समिति सदस्य
-रवि सिंह-
बैकुंठपुर,02 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग ने बैकुंठपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले समस्त धान उपार्जन केंद्रों की निगरानी व किसानों की सहायता के लिए समिति का गठन करते हुए समिति की घोषणा कर दी है। कोरिया जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बैकुंठपुर अनिल जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष धान खरीदी में पिछड़ा वर्ग विभाग की तरफ से भी दो तरह की निगरानी समिति का गठन किया गया है जिसमें केंद्रीय समिति व निगरानी समिति शामिल हैं। केंद्रीय समिति के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग समाज के ऐसे वरिष्ठ कांग्रेसजनों का नाम शामिल किया गया है जिन्हें धान खरीदी के समय किसानों को होने वाली समस्याओं का अनुभव है और वह स्वयं किसान भी हैं और वह बेहतर तरीके से किसानों को धान खरीदी केंद्रों में होने वाली समस्याओं से निजात दीला सकेंगे वहीं निगरानी समिति में शामिल पिछड़ा वर्ग समाज के ही वरिष्ठ कांग्रेसजनों द्वारा केंद्रीय समिति को समय समय पर धान उपार्जन केंद्रों में किसानों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जाएगा जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या धान उपार्जन केंद्रों में न हो।
वहीं केंद्रीय समिति में शामिल किए गए जनपद पंचायत बैकुंठपुर सभापति जनपद सदस्य बिहारीलाल राजवाड़े ने पिछड़ा वर्ग विभाग कोरिया के इस गठन को आवश्यक व सही निरूपित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार किसानों के एक एक दाने धान को खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो सरकार का इस ओर भी ध्यान है,किसानों का धान सरकार उन्ही के बारदानों में खरीदने का निर्णय लेकर साथ ही बारदानों का भी 25 रुपये भुगतान करने का निर्णय लेकर यह साबित कर चुकी है कि सरकार किसानों के धान को खरीदने और ज्यादा से ज्यादा खरीदने को लेकर अत्यंत गंभीर है और वह धान खरीदी केंद्रों में किसानों को किसी प्रकार से भी परेशान देखना बिल्कुल भी नहीं चाहती, ऐसे में यह गठन जो कोरिया कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा किया गया है अत्यंत आवश्यक गठन है और यह सरकार की मंशा की पूर्ति हेतु पूरी तत्तपरता के साथ काम करेगी वह विश्वास दिलाते हैं।
समिति के गठन को लेकर जारी सूची में केंद्रीय समिति में बैकुंठपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से चंद्रप्रकाश राजवाड़े, जनपद सदस्य कमलाकांत साहू, मुख्तार अहमद, बिहारीलाल राजवाड़े, गणेश राजवाड़े के नाम शामिल हैं वहीं निगरानी समिति में पटना धान उपार्जन समिति हेतु सुजीत सोनी, राजेश राजवाड़े, सरभोका धान उपार्जन समिति हेतु हरिओम साहू, सम्मुख प्रजापति, तरगवां धान उपार्जन केंद्र हेतु कुंज बिहारी जायसवाल, रामधन देवांगन,धान उपार्जन केंद्र गिरजापुर हेतु वीरेंद्र सोनी, रामाशंकर राजवाड़े, धान उपार्जन केंद्र धौराटीकुरा हेतु कवल साय, रवि महंत धान उपार्जन केंद्र जामपारा हेतु विनोद जायसवाल, अखिलेश राजवाड़े धान उपार्जन केंद्र झरनापारा हेतु मदन राम, धनी राम विश्वकर्मा धान उपार्जन केंद्र छिंदडाँड़ हेतु विजय चक्रधारी, बबलू साहू धान उपार्जन केंद्र सलबा हेतु ज्ञान चंद जायसवाल, पप्पू यादव, मुन्ना के नाम शामिल हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur