अम्बिकापुर 01 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। लीगल अवेयरनेस टीम अंबिकापुर ने जेवियर बीएड कॉलेज में संविधान पर सेमिनार आयोजित किया। बीएड कॉलेज के छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से संविधान के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
वक्ता चरणप्रीत सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के अनुसार आजादी का अर्थ सिर्फ अंग्रेजों का भारत छोड़ना ही नहीं था । अपितु ऊंच-नीच अमीरी -गरीबी जात- पात धार्मिक भेदभाव से मुक्ति ही असली आजादी उनके द्वारा मानी गई थी ।और आजादी का पौधा कुर्बानियों से ही बड़ा होता है। स्वतंत्रता सेनानियों के विचार और मू ल्य ही संविधान की रचना का आधार है ।फादर निर्दोष एक्का ने बताया कि एक नागरिक संविधान के अध्ययन से ही जिम्मेदार और जागरूक बन सकता है।। कार्यक्रम का समापन फादर कल्यानुस के धन्यवाद अभिवादन से हुआ। उक्त कार्यक्रम शहीद भगत सिंह एकादमी और सेंट जेवियर्स लीगल सेल के द्वारा आयोजित था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur