अंबिकापुर,30 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।. प्रधानमंत्री आवास योजना को पुन: चालू करने की मांग को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने सरगुजा कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पाया है। जिससे उन्हें पक्के मकान का लाभ नहीं मिल सका है। जिसे लेकर महिलाओं में खासी नाराजगी है और अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन को याद दिलाते हुए यह मांग रखी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के कार्यकाल में बहुत ही तेजी से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना का तेजी से लाभ मिल रहा था। मगर सत्ता पतिर्वतन के बाद राज्य में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी तरह से ठप पड़ गई है। जिसमे कि गरीबों का पक्का मकान में रहने का सपना खत्म हो रहा है। जिसमें गरीब परिवार के लोग आवास के लिये वंचित हो रहे है। भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों की सामाज सेविका ज्योति चौरसिया, बसंत गिरी, माधुरी, अनिता, सर्वेश्वरी बागे, अनीता टेकाम, जागृति सिंह, ततीयानों, परसार्दी मिंज, पधारो, जीवंती, दीपा, रामपति, लक्ष्मनिया, नूरज़हा बेगम, नैरू निशा, नज़मा बानो, कमली, रूदन सारा, लक्ष्मण, गौरीशंकर, मंगली, मनीया, रामकेला, राजकुमार, देवनती, रूपवती,तेजबल, तिलों, कपी, सुग्रीव, गोडू, एतु, नानबाई, मानकुंवर,मानमती एवं अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur