अंबिकापुर,30 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। राज्य स्तरीय ऑनलाइन कला उत्सव में जिले के 4 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं। राज्य स्तरीय ऑनलाइन कला उत्सव का आयोजन 23 नवम्बर से 25 नवम्बर 2021 तक रायपुर में किया गया था जिसमें सरगुजा जिले से विद्यार्थी जिला स्तर से चयनित होकर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हुए। कला उत्सव में गायन, वादन, नृत्य, दृश्यकला एवं दृश्यकला स्थानीय खेल एवं खिलौने की विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय स्तर हेतु दृश्यकला द्विआयामी में बालक वर्ग से विवेक राजवाडे कक्षा 9वी, बालिका वर्ग से कुमारी तुलिका प्रजापति कक्षा 9वीं, दृश्यकला त्रिआयामी बालिका वर्ग से कुमारी अनिता यादव कक्षा 11वीं एवं दृश्यकला (स्थानीय खेल एवं खिलौने) में बालिका वर्ग से कुमारी सलमिता एक्का कक्षा 11वीं चयनित हुए। ये सभी विद्यार्थी शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामपुर विकासखण्ड अम्बिकापुर में अध्ययनरत हैं। इनका चयन राष्ट्रीय स्तर हेतु होने पर शिक्षा विभाग सरगुजा गौरवान्वित है, जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागी विद्यार्थियों, मार्गदर्शी शिक्षिकाओं एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कला उत्सव का आयोजन 01 जनवरी 2022 से 12 जनवरी 2022 के मध्य किया जाना है। आगामी राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा हेतु विद्यार्थियों को अच्छी तरह तैयार किया जा रहा है जिससे वे चयनित होकर जिले का नाम रोशन कर सकें।
Check Also
अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद
Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur