रायपुर @ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बढ़ाई तिथि

Share


रायपुर ,29 नवम्बर 2021 (ए) ।
प्राइवेट पढ़ाई कर रहे छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक और अवसर दिया है. दसवीं और बारहवीं की प्राइवेट परीक्षा के लिए छात्र 7 दिसम्बर तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके पहले अंतिम तारीख 25 नवंबर थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि छात्र हित को देखते हुए परीक्षा फार्म जमा करने की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गयाहै. कोरोना काल की वजह से 10 वीं -12वीं की प्राइवेट पढ़ाई कर रहे अनेक छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे. परेशान छात्र कार्यालय पहुंचकर फ़ार्म के लिए निवेदन कर रहे थे, जिस पर तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. मंडल सचिव ने बताया कि स्वाध्यायी विद्यार्थी 10वीं और 12वीं के लिए अब 7 दिसम्बर तक 1100 रुपए तय फीस के साथ फिर से परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं, पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 25 नवम्बर थी.


Share

Check Also

रायपुर,नक्सलवाद के खिलाफ कांग्रेस और भाजपा एकजुट

Share रायपुर,03 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के मुद्दे पर अब राजनीति से ऊपर …

Leave a Reply