बैकु΄ठपुर 29 नवम्बर 2021(घटती-घटना)। विवाह उपरांत लौट रही दूल्हे दुल्हन की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार दूल्हा दुल्हनबाल बाल बचे बताया जा रहा है कि दोनो को मामूली चोटे आई हैं। कार गिरजापुर में सड़क किनारे बिजली खम्भे से टकराकर खेत मे जा घुसी थी जिसमें ड्राइवर सहित कुल चार लोग सवार थे। कार सवार बनारस से लौट रहे थे अनुपपुर जिले के कोतमा भालूमाड़ा। पटना के समीप वाराणसी मुख्य मार्ग पर ग्राम गिरजापुर में एक टाटा अल्ट्रोज कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में दूल्हा दुल्हन सहित एक ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति दूल्हा दुल्हन के ही परिवार से सवार था वहीं दुर्घटना में किसी के भी गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि अनुपपुर जिले के कोतमा भालूमाड़ा के रहने वाले राहुल सिंह वाराणसी अपने ही विवाह के लिए टाटा अल्ट्रोज कार क्रमांक सीजी 01 ईजी 0820 से गए हुए थे वहीं विवाह उपरांत दूल्हा राहुल सिंह,दुल्हन ज्योति उसी कार से वापस भालूमाड़ा लौट रहे थे। वाहन ड्राइवर चला रहा था। वापस लौटते वक्त कार पटना के करीब गिरजापुर गांव में बिजली के खम्भे से टकराते हुए खेत मे जा घुसी और बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार नव दंपत्ति सहित अन्य दो को गंभीर चोट नहीं आई यह सूचना मिल रही है, वहीं कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur