अम्बिकापुर@विभाग की लापरवाही,एक महीना का बिजली बिल 10 हजार

Share

अम्बिकापुर 29 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा अवगत कराया कि बहुत लंबे समय से देखा जा रहा है कि अंबिकापुर शहर के बहुत से इलाकों में बिजली मीटर के रीडिंग में हो रही है बड़ी गड़बडç¸यां औऱ बिजली मीटर की रीडिंग बिजली बिल के अनुसार नहीं है जैसे एक घर में एक या दो बल्ब जलते हैं पर उनके यहां का बिजली का बिल 5000 से रुपए 10000 आ रहा है, ऐसी गड़बडç¸यां एक जगह नहीं कई उपभोक्ताओं के साथ ऐसी समस्या देखी जा रही है इससे मध्यम वर्गीय परिवार इस तरीके के बिजली मिलते हैं बहुत ज्यादा चिंतित हैं,रचित मिश्रा ने कहा कि इस तरीके के बिजली बिल की गड़बडç¸यां को 7 दिवस के भीतर में उचित जांच कराया जाए और जिन भी उपभोक्ताओं का गलत बिजली बिल आया है उसमें सुधार किया जाए आजाद सेवा संघ ने मांग करता है कि इस गड़बड़ी को 7 दिवस के अंतराल में दूर किया जाए और सही तरीके से बिजली बिलों का जांच कराया जाए और 7 दिवस के अंतराल में कोई भी उचित जांच नहीं कराया गया और उपभोक्ताओं का बिजली बिल नहीं सही हुआ तो आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा स्थित पावर हाउस नमना कला बिजली ऑफिस का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन सौंपा वाले में उपस्थित रहे रणवीर सिंह गणेश मिश्रा प्रतीक गुप्ता अनुराग तिवारी सरिता साहू हर्ष गुप्ता संगीता अतुल गुप्ता हेमा मित्तल हेमा रजक अनुराग तिवारी आनंद पटेल प्रिंस गुप्ता हर्ष केसरी अजय कुमार अभिनव चतुर्वेदी आशुतोष यादव आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply