सीएसपी ने कोतवाली में ली डीजे संचालकों की बैठक
अम्बिकापुर 29 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कार्तिक एकादशी के बाद शादी के सिजन शुरू हो गए हैं। हर दिन शादी के कार्यक्रम हो रहे हैं। दुल्हे की बारात में काफी तेज आवाज में डीजे व सांउड सिस्टम से गाने बजाए जा रहे हैं। तेज ध्वनी प्रदूषण से शहर के लोग परेशान हैं। लगातार आ रही इस तरह की शिकयत के बाद सीएसपी पुष्कर शर्मा ने सोमवार को शहर के साउंड सिस्टम संचालकों की बैठक कोतवाली में ली। उन्होंने संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सुप्रिम कोर्ट के निर्देश के अनुसार रात दस बजे के बाद ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगा दिया गया है। सुप्रिम कोर्ट के गाइड लाइन के अनुसार रात दस बजे के बाद डीजे न बजाने के निर्देश सीएसपी ने साउंड सिस्टम संचालकों को दी है। सीएसपी ने कहा है कि काफी तेज आवाज में डीजे को न बजाएं। इससे आस पास के रहने वाले दिल के मरीज व अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है। इसका असर सीधे स्वास्थ्य पर पड़ता है। उन्होंन आवश्यक निर्देश दते हुए कहा है कि अगर दस बजे के बाद व नियम के विरूद्ध काफी तेज आवाज में डीजे या अन्य ध्वनि यंत्र बजाने पाए ताने पर सचांलक व लड़की व लड़के पक्ष के अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
नहीं बजाने पर बनती है विवाद की स्थिति
बैठक में डीजे व साउंड सिस्टम संचालकों ने सीएसपी के समक्ष अपनी बातें रखते हुए कहा कि हमलोग रात दस बजे के बाद डीजे बजाना नहीं चाहते हैं पर लड़के व लड़की पक्ष द्वारा हमलोगों पर दबाव बनाया जाता है और दबाव डाल कर रात दस बजे के बाद भी बजाने के लिए बोलते हैं। मना करने पर विवाद की स्थिति निर्मित होती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur