अम्बिकापुर @ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की दरिमा में नगर कार्यकारिणी की घोषणा

Share

  • स΄वाद्दाता-
    अम्बिकापुर 28 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दरिमा में नगर कार्यकारिणी की घोषणा रविवार को सरगुजा विभाग के विभाग संगठन मंत्री मनीष पुनाचा मुख्य वक्ता ,निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक तिवारी,पिंटू पांडेय की उपस्थिति में हुई। जिसमें करन राजवाड़े को नगरमंत्री की जिम्मेदारी दी गयी।
    नगर सह मंत्री इंगेश्वरी राजवाड़े,भगवती राजवाड़े एवं मोनू प्रजापति कार्यालय मंत्री वर्षा राजवाड़े,कोष प्रमुख मनोरमा राजवाड़े,सोशल मीडिया की जिम्मेदारी शैलेश प्रजापति, राष्ट्रीय कला मंच चंद्रेश राजवाड़े,एस एफ डी रिक्की राजवाड़े,एस एफ एस उमाशंकर राजवाड़े,क्रीड़ा की जिम्मेदारी नेहा एक्का को दी गयी,विद्यालय प्रमुख इंद्रजीत राजवाड़े,नगर कार्यकारणी सदस्य अमन,अभय,आकाश,राहुल को बनाया गया।

Share

Check Also

अंबिकापुर@पूर्व उप मुख्यमंत्री टी,एस सिंह देव के घर से पीतल की मूर्ति चोरी के मामले मे 04 आरोपी गिरफ्तार

Share थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक …

Leave a Reply