Breaking News

रायपुर @ नए वैरिएंट का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टरों को दिए अहम निर्देश

Share


रायपुर,28 नवम्बर 2021 (ए)। केंद्र सरकार ने नए वैरिएंट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक विदेश से आए सभी लोगों को कम से कम 7 दिन आइसोलेशन में रखना है। 7 से 10 दिनों के भीतर बीमारी के लक्षण नजर आएं तो तत्काल जांच कर सीधे अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया है। ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन की इजाजत नहीं देने को कहा गया है। अब विदेशों से छत्तीसगढ़ आए लोगों की सूची केंद्र सरकार से मांगी जा रही है। इस बीच सभी अस्पतालों को नए वैरिएंट से निपटने को तैयार रहने के लिए कह दिया गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मामला 18 मार्च 2020 को सामने आया था। एक दिन पहले लंदन से लौटी रायपुर की एक लड़की संक्रमित मिली थी। उस समय जांच आदि की इतनी व्यापक व्यवस्था नहीं थी। लड़की ने जांच के लिए सैंपल दिया। वहां पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित कर दिया है। इधर, एपिडेमिक कंट्रोल के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा का कहना है, जिलों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply