बैकु΄ठपुर/पटना 28 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। पटना तहसील अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल पटना में पूर्व में राजस्व निरीक्षक डायवर्सन मनेंद्रगढ़ में अपना सेवा दे रहे थे अब वो राजस्व निरीक्षक मंडल पटना में सेवा देंगे। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा के आदेशानुसार पटना राजस्व निरीक्षक मंडल में पूर्व में पदस्थ राजस्व निरीक्षक पूनम रानी के जगह अब चंद्रिका प्रसाद पैकरा को कार्यभार सौंपा गया है। ज्ञात हो कि चंद्रिका प्रसाद पैकरा राजस्व निरीक्षक मंडल पटना मैं आप अपना कार्यभार देखेंगे इनके विषय में यह कहा जाता है कि यह युवा के साथ साथ स्वच्छ छवि के कर्मचारी हैं। लोगों की उम्मीद जताते हुए राजस्व निरीक्षक मंडल पटना में फैली अव्यवस्था खत्म होगा और क्षेत्र के लोग इनसे आसानी से अपना काम करा सकेंगे। इसी तारतम्य में पटना हल्का में पटवारी दिवाकर सिंह की नियुक्ति की हुई है। काफी समय से पुरुष पटवारी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। क्षेत्र में आरआई, पटवारी के आने से लोगो के राजस्व काम अब आसानी से हो सकेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur