रायपुर,28 नवम्बर 2021 (ए)। राज्य सरकार ने संस्कृति परिषद के सदस्यों का नाम घोषित कर दिया है और इसकी कमान खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्हालेंगे, जबकि उपाध्यक्ष संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत होंगे। इसके अलावा लोक कलाकार ममता चंद्राकर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा के अलावा 15 अन्य सदस्यों को इस परिषद में शामिल किया गया है।
संस्कृति विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक संस्कृति विभाग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे वहीं परिषद के उपाध्यक्ष संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सम्हालेंगे। इसके अलावा साहित्य में अंबिकापुर के विजय गुप्त, आदिवासी लोककला में भूपेश तिवारी, कोंडागांव, चित्रकला मूर्तिकला में भिलाई की सुनीता वर्मा, नाटक के लिए भूपेंद्र साहू रायपुर, शास्त्रीय लोक संगीत ममता चंद्राकर, नृत्य में कालीचरण यादव बिलासपुर, वासंती वैष्णव रायगढ़। संस्कृति परिषद में बस्तर के सांसद दीपक बैज को भी सदस्य बनाया गया है। इनके अलावा साहित्य अकादमी के लिए ईश्वरसिंह दोस्त, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी पीठ के लिए भिलाई के ललित कुमार, श्रीकांत वर्मा पीठ के लिए बिलासपुर के रामकुमार तिवारी, आदिवासी एवं लोक कला अकादमी के सदस्य अंबिकापुर से नवल शुक्ल और योगेंद्र त्रिपाठी, भिलाई के नाम हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 सदस्यों को अपनी ओर से मनोनीत किया है जिनमें विनोद वर्मा और आर्ट डायरेक्टर जयंत देशमुख शामिल है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur