अम्बिकापुर 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के नव पदस्थ कमांडेंट कर्नल विनय मल्होत्रा के निर्देश में मल्टीपरपज अंबिकापुर में 27 नवंबर को एनसीसी दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केपी दीक्षित पूर्व एनसीसी अधिकारी रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में एनसीसी ध्वज रोहण कर एनसीसी गायन गाया गया। ततपश्चात संस्था के प्राचार्य एचके जायसवाल मुख्य अतिथि का स्वागत किया। परेड निरीक्षण उपरांत परेड संचालक की कार्रवाई की गई। एनसीसी कैडेटों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। परेड का संचालन कमांडर सीएसएम साक्षी द्वारा किया गया जबकि विद्यालय के एनसीसी अधिकारी नवनीत त्रिपाठी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया। इस अवसर पर एनसीसी के छात्राओं द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केपी दीक्षित ने सभी कैडेटों को दृढता तथा परिश्रम को मूल मंत्र बताते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता अजय सिन्हा, रीना, देवेन्द्र दुबे, महेन्द्र ङ्क्षसह, विकास सिंह, एसएस सेंगर, प्रकाश एक्का, संतोष साहू, रमेश राम सहित अन्य लोग शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur