सूरजपुर 27 नवम्बर 2021(घटती-घटना)। आज सुरजपुर जिले के हायर सेकंडरी स्कूल करंजी के छात्र छत्राओं ने स्कूल की समस्याओ को लेकर सुरजपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा, ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि हायर सेकंडरी स्कूल करंजी में कई सालों से लगातार शिक्षकों की समस्याएं बनी हुई है ,विज्ञान संकाय के भौतिकी ,रसायन, विषय एवं संस्कृत और क्रीड़ा के लिए शिक्षक नही है जिसके कारण विद्यालय के छात्र छात्राओं के शिक्षा पर गलत पर प्रभाव पड़ रहा है उनकी पढ़ाई उचित रीति से नही हो पा रही है । लगातार जिला प्रशासन व स्कूल प्रशासन को इस समस्याओ से अवगत कराने के बावजूद उचित पहल नही की गई । अलग विषय के शिक्षक को कोई और विषय जबरन थोपकर पढ़वाया जा रहा है जिसके कारण उस शिक्षक को उस विषय की पर्याप्त जानकारी नही होने की वजह से छात्र छात्राओं को अच्छे से उस विषय की जानकरी नही मिल पा रही है ,साथ ही विद्यालय में कोई भी क्रीड़ा शिक्षक नही है इसकी वजह से छात्र छत्राओं का खेलो के प्रति रुचि होने के बावजूद उन्हें पर्याप्त सुविधा नही मिल पा रही है । और विद्यालय का भवन काफी जर्जर होने के कारण बारिश में पानी टपकने लगता है और जर्जर छत के गिरने की भी समस्या बनी हुई है । सुरजपुर कलेक्टर ने इस समस्याओ पर ध्यान देते हुए त्वरित उचित समस्याओ के निराकरण करने की बात कही ,और जिला शिक्षा विभाग को स्कूल की जांच करने हेतु आदेशित किया ।
छात्र छात्राओं के साथ मुख्य रूप से पूर्व छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर ,रिंकू सिंह,अनूप जायसवाल ,मनीष,सीता राजवाड़े,तानिया राजवाड़े,ममता राजवाड़े,अंकित,अशोक,आयुष राजवाड़े,कामेश्वर प्रसाद,अभिषेक राजवाड़े,उमेश राहुल योगेश,आकाश कुमार,विशाल,नागा अर्जुन,धीरेंद्र इत्यादि छात्र छात्राए मौजूद थे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur