Breaking News

अम्बिकापुर@छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की महासभा आगामी 5 दिसंबर को

Share

अम्बिकापुर 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने के लिए विगत तीन वर्षों से आंदोलन कर रहे प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने बताया कि बीते पांच सितंबर को फेडरेशन ने अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को दूर करने के लिए पदयात्रा एवं सीएम निवास घेराव का ऐलान किया था जिसके मद्देनजर 04 सितंबर को ही आवश्यक वार्ता हेतु सीएम द्वारा फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित किया गया था जिसमें प्रदेश के मुखिया द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया था कि सचिव स्तरीय कमेटी गठित कर तीन माह के भीतर मांगों को पूरा किया जायेगा, जिसके उपरांत 05 सितंबर के पदयात्रा को प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्थगित कर सीएम के आश्वासन पूर्ण होने का इंतजार किया गया। गौर तलब है कि सीएम के निर्देश पर बने सचिव स्तरीय कमेटी की मियाद आगामी 16 दिसंबर को समाप्त होने वाली है कमेटी के अब तक के कार्यों की समीक्षा और आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करने के उद्देश्य से प्रांतीय कार्यकारिणी ने 05 दिसंबर को यह बैठक बुलाई है जिसमे प्रदेश के सभी जिला ब्लॉक के अध्यक्षों सहित सरगुजा के भी जिला और ब्लॉक पदाधिकारी शामिल होंगे। फेडरेशन सरगुजा के जिला अध्यक्ष संदीप पाण्डेय सहित विश्वास तिवारी, संतोष यादव, मुकेश सिन्हा, अनिल टोप्पो, धनंजय सिंह, देव सिंह, शरदाकांत द्विवेदी, सत्यप्रकाश सिन्हा, नीलेश श्रीवास्तव, विश्वास तिवारी, बजरंग दास, सत्यनारायण यादव, शीतल मंडल, वसीम हसन, ऋषिकेश तिवारी, राकेश गुप्ता, नान साय मिंज, अजीत नामदेव, शिवचरण नागेश, रोशन अग्रवाल, शैलेश पांडे, विवेक त्रिपाठी, संतोष सिंह ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है हमारी मांग केवल वेतन विसंगति दूर करने की है और हम इस पर अडिग हैं हमें प्रदेश के मुखिया के वचनों पर पूर्ण भरोसा है जिसे वे जल्द ही पूरा करेंगे, यदि निश्चित समय सीमा पर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply