रायपुर, 26 नवम्बर 2021 (ए)। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ठेकेदार के निवास स्थान पर छापा मारा है। बताया जाता है कि आयकर विभाग के 10 से अधिकारियों की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच करने के लिए सुबह रेड की है। जानकारी के अनुसार आईटी की टीम ने लोक निर्माण के ठेकेदार अंकित अग्रवाल के विधानसभा रोड स्थित लेक्जोरा सोसाइटी के फ्लैैट क्रमांक 102 और उनके आफिस में दबिश दी है। टीम आफिस में रखे दस्तावेज, कम्पयूटर, लैपटॉप की जांच कर रही है। बताया जाता है कि अग्रवाल पीडब्ल्यू के अलावा रेलवे में ठेकेदारी का काम करता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur