Breaking News

बैकु΄ठपुर@घर के सामने खड़े लोगों को कार ने कुचला

Share

1 की मौत 4 घायल,घायलों की स्थिति भी नाजुक

रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 26 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। शुक्रवार की सुबह थाना पटना के अंतर्गत नेशनल हाईवे में ग्राम पंचायत डुमरिया के बाजार पर चौक के पास ग्रामीण अपने घर के सामने धूप का आनंद ले रहे थे वही कुछ लोग सूरजपुर जाने के लिए यात्री बस का इंजर कर रहे थे इसी बीच एक वैगनआर कार बस का इंतजार करते व धूप का आनंद लेते 5 ग्रामीणों को रौंद डाला और आगे जाकर पलट गई। 5 लोगों में 1 व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीण डुमरिया बाजार पारा चौक पर बस का इंतजार कर रहे थे वहीं कुछ लोग धूप का आनंद ले रहे थे इसी बीच बैकुंठपुर की ओर से आ रही वैगनआर कार वाहन क्रमक जेएच 01 एक्यू 8055 जो बैकुंठपुर निवासी की बताई जा रही है विपरीत दिशा में खड़े 5 लोगों को रौंद डाला और आगे जाकर पलट गई, यह घटना सुबह 7:00 बजे की थी जब लोग ठंड की वजह से धूप का आनंद ले रहे थे इसी बीच अचानक कार ने वहां खड़े लोगों को रौंद डाला कई लोग बच गए वहीं 5 लोग इस कार की चपेट में आ गए। वैगनआर कर से ग्राम पंचायत डुमरीया के अवध राजवाड़े, जानी बरगाह, सुरेंद्र राजवाड़े व दो महिला बहुत ही बुरी तरह घायल हो गई, वाहन ड्राइवर को गांव वालों के द्वारा मार पिटाई की गई वह घायलों को सूरजपुर जिला हॉस्पिटल ले जाते समय जानी बारगाह (40) की मौत हो गई, वही घयालो को सूरजपर हॉस्पिटल पहुंचया गया, जंहा उनका उपचार जारी है, अवध नारायण राजवाड़े की स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है, गाड़ी इतनी रफ्तार अधिक थी 5 लोगो को रौंदने के बाद ट्रांसफॉर्मर से टकराकर 100 मीटर दूर जाकर पलट गई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply