कोरबा 26 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सीबीआई (एसीबी) हेड रायपुर के एएसपी आर.एम खान (आईपीएस) गेवरा परियोजना पहुंचे और खदान कढ्ढ दौरा किया। उन्होंने कोयला उत्पादन और संचालन से रुबरु होने के साथ सीबीआई की जांच-पड़ताल के संबंध में अपने अनुभव साझा किए ढ्ढ उनके इस फील्ड विजिट से जिले में अफवाह फैल गई कि खदान में सीबीआई का छापा पड़ गया है।दरअसल एएसपी (एसीबी) आर.एम खान औद्योगिक इकाइयों के फील्ड विजिट के क्रम में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर पहुंचे । मुख्यालय में मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने श्री खान का स्वागत किया। मुख्यालय उपरांत श्री खान कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल के मेगा परियोजना गेवरा पहुँचे और खदान का दौरा किया। गेवरा क्षेत्र में एसईसीएल के कोरबा, दीपका, गेवरा व कुसमुण्डा क्षेत्रों के महाप्रबंधकों एवं स्टाफ ऑफिसर के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने सतर्कता विभाग की भूमिका एवं जुड़े विषयों पर प्रस्तुति दी। इस दौरे में महाप्रबंधक (सतर्कता) प्रकाश चंद्रा भी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि, श्री खान का सीबीआई में तीन दशकों से भी लम्बा अनुभव रहा ,उन्हें राष्ट्रपति द्वारा भारतीय पुलिस सेवा मेडल प्रदान किया गया है। यूनाइटेड नेशंस के मिशन अंतर्गत बोस्निया यूरोप में ह्यूमन राइट्स ऑफिसर बतौर भी सेवाएँ दी है। सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न लोक सेवकों, आर्थिक अपराधों, बैंक धोखाधड़ी सहित वरिष्ठ लोक सेवकों के खिलाफ कई भ्रष्टाचार विरोधी मामलों की जाँच की है। उन्होंने निजाम सोने का सिक्का मामला जो कि अवैध रूप से स्विट्जरलैंड को निर्यात किए गए थे, टाइगर मेनन का नकली पासपोर्ट मामला, सत्यम धोखाधड़ी मामला, ओबुलापुरम (बेल्लारी) खनन मामला, भोपाल में व्यापम घोटाले के मामले आदि के जाँच किए हैं। सीबीआई मामले की जांच के लिए जर्मनी, फ्रांस और स्विट्जरलैंड का दौरा किए है। आर.एम खान भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित हैं, और उन्हें एक जांच अधिकारी के रूप में किए गए अच्छे काम के लिए निदेशक सीबीआई से कई पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur