कोरबा@शादी का झांसा देकर भागे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

कोरबा 26 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में मानिकपुर क्षेत्र के गायत्री नगर में रहने वाली 17 साल की लड़की मंगलवार को लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। इस पर परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने तलाश शुरू की व गुरुवार को लड़की के रेलवे स्टेशन पर देखे जाने की जानकारी मिली। पुलिस पहुंची तो लड़की के साथ एक लड़का था जो पुलिस को देखते ही लड़की को छोड़कर भाग निकला। लड़की से पूछताछ की तो पता चला कि लड़का सुफल दास (22) उसके मोहल्ले में ही रहता है, एक महीने पहले दोस्ती हुई थी । सुफल ने उसे शादी का झांसा दिया और साथ चलने को कहा, उसकी बातों में आकर लड़की घर से निकल गई, इस पर पुलिस ने दबिश देकर सुफल को गिरफ्तार कर लिया। सुफल दास ने पुलिस को बताया कि लड़की को लेकर वह शादी करने घर लेकर गया था, लेकिन परिजनों ने डांट कर भगा दिया, इसके चलते वह उसे बाहर ले जा रहा था।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply