खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने कंपनी में मारा छापा,ऑक्सीहैवन नाम की मिनरल वाटर कंपनी
स΄वाद्दाता-
अम्बिकापुर 26 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।अंबिकापुर में संचालित ऑक्सीहैवन नाम की मिनरल वाटर कंपनी पर एक उपभोक्ता ने दूषित पानी बेचने का आरोप लगाते हुए कलक्टर से शिकायत की। उपभोक्ता की शिकायत को कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को जांच के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने ग्राम भकुरा में संचालित ऑक्सी हैवेल्स कंपनी में छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंची और बंद बोतल पानी का सैंपल लिया है। जो जांच के लिए भेजा गया है।
अंबिकापुर शहर में बंद बोतल वाली कई ऐसी कंपनियां है जो मिनरल वाटर के नाम पर लोगों को दूषित पानी पिला रहे हैं। इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है जहां एक उपभोक्ता ने दूषित पानी बेचने की शिकायत सरगुजा कलक्टर संजीव कुमार झा से की है। दरअसल आलोक सिंह नाम के एक युवक ने कलक्टर को शिकायत दर्ज कराई कि शहर से लगे ग्राम भकुरा में संचालित हो रहे ऑक्सि हेवन नाम की कंपनी द्वारा बाजारों में दूषित पानी बेचा जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके द्वारा ऑक्सी हेवन कंपनी का 4 बंद बोतल पानी खरीदा गया था। चारों बंद बोतल में कचरा तैर रहा था। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पानी इतना दूषित हो चुका था कि बंद बोतल में फंगस तक लग गया था। शिकायतकर्ता ने बाकायदा कलेक्टर को सैंपल देकर शिकायत दर्ज कराई है। इधर अधिक मुनाफा कमाने के लालच में कंपनी द्वारा बेचे जा रहे हैं दूषित पानी को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। शिकायत मिलने पर कलक्टर मामले की जांच के आदेश दिए। वही कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ग्राम भकुरा में संचालित हो रहे ऑक्सी हैवेल्स कंपनी में छापेमारी की कार्रवाई की। मौके पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने बंद बोतल पानी का सैंपल लिया है। वहीं इस मामले में कलक्टर का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ऑक्सी एवन कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि ऐसी कंपनियां जो लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनके खिलाफ प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई नहीं करता है जिस वजह से अंबिकापुर शहर में ऐसी कंपनियां धड़ल्ले से संचालित हो रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur