
चुनावी बिगुल बजा…समय सीमित आचार संहिता लागू…नगर पालिका क्षेत्र से उखडऩे लगा बैनर-पोस्टर
कोरिया के दो नगर पालिका के 39 मतदान केंद्रों में 25490 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग,सत्ताधारी दल भी चुनाव बहिष्कार को लेकर प्रतिबद्ध
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 25 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला विभाजन और विभाजन में कोरिया जिले की उपेक्षा का दर्द अब खुलकर सामने आ गया है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों की जब घोषणा की गई और घोषणा होते ही कोरिया जिले के कलेक्टर ने जिले के राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की। नगरीय निकाय चुनाव 2021 के तहत बुधवार से बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा नगर पालिका में आचार संहिता लागू हो गया है। मामले में धारा 144 लागू कर शहर से राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। निकाय चुनाव में 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।
बैठक में शामिल होने पहुंचे राजनीतिक दलों ने साफ कहा कि उनकी तरफ से नगरपालिका चुनावों में कोई भी प्रत्यासी शामिल नहीं होगा और वह लोग चुनाव का बहिष्कार करते हैं वहीं इस दौरान सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेताओं ने भी स्पष्ट कहा कि वह जिले के साथ हुए अन्याय के विरुद्ध सत्याग्रह के मार्ग पर हैं और जिलेवासियों की भावनाओं के विरुद्ध जाकर वह भी चुनावों में हिस्सा लेने की जरा भी इक्षा नहीं रखते। जिला कलेक्टर के आह्वान पर आयोजित बैठक में जिले के दो नगरीय निकाय बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा के चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक आयोजित थी जिसमें आचार संहिता सहित चुनाव को लेकर अनिवार्य निर्देश दिए जाने थे, बैठक में पहुंचने के तुरंत बाद ही सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव बहिष्कार की बात करते हुए बैठक से उठकर प्रस्थान किया और जिलेवासियों की भावनाओं के साथ आगे कार्य करने की बात कही। बता दें कि कोरिया जिले से अलग करते हुए नवीन एमसीबी जिले का गठन राज्य सरकार द्वारा किया गया है जिसमें खड़गवां विकासखण्ड को भी शामिल कर लिया गया है जबकि कोरिया जिलेवासियों सहित खुद खड़गवां विकासखण्ड की भी अधिकांश ग्राम पंचायतों सहित जनपद पंचायत खड़गवां का भी प्रस्ताव इस आशय का पारित हुआ है कि वह कोरिया जिले के साथ रहना चाहते हैं जबकि इन सभी विषयों के और समर्थनों के विपरीत कोरिया जिले से खड़गवां विकासखण्ड को अलग करते हुए एमसीबी जिले में शामिल कर दिया गया है।
जिले में आचार संहिता हुई लागू
कोरिया जिले के दो नगरीय निकायों बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा में नगरपालिका चुनावों की तिथियों की घोषणा के बाद ही तत्काल आचार संहिता लागू कर दी गई है वहीं शहर से अब सभी राजनीतिक बैनर पोस्टर हटाने का काम जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने बताया कि बैकुंठपुर नगर पालिका के 20 वार्डों में चुनाव कराने 20 मतदान केंद्र व शिवपुर चरचा के 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दोनों निकाय के कुल 39 मतदान केंद्रों में 25490 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव तिथि घोषित होने के साथ ही आचार संहिता लागू है। निकायों में धारा 144 लागू करने के बाद सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी धावड़े ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के लिए कलक्टर स्वयं रिटर्निंग अधिकारी होंगे। वहीं तहसीलदार बैकुंठपुर एवं सीएमओ बैकुंठपुर सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए एसडीएम बैकुंठपुर रिटर्निंग अधिकारी व अधीक्षक भू-अभिलेख एवं सीएमओ शिवपुर-चरचा सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।
बहिष्कार को लेकर है संशय की स्थिति
कोरिया जिले के दो नगरीय निकाय चुनावों में शामिल नहीं होने अभ्यर्थी नहीं उतारने का फैसला सभी राजनीतिक दलों ने लिया है ऐसा समझ मे नहीं आ रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर यह भी संदेश सामने आया है कि एक राजनीतिक दल अपने प्रत्यासी चुनाव में उतारने की इक्षा रखता है अब यह देखने वाली बात होगी कि कोरिया जिले में इस सामूहिक सर्वदलीय बैठक उपरांत लिए गए चुनाव बहिष्कार के निर्णय के बावजूद कोई दल चुनाव में भाग लेने सामने आ जाता है तो उसे कैसे मानकर चुनाव बहिष्कार के लिए राजी किया जा सकेगा।
अति लालसा कहीं बहिष्कार पर भारी न पड़ जाए
बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा नगरपालिका में पिछले वर्षों से यह लगातार देखने को मिलता रहा है कि अत्यधिक लालायित भी हैं कई लोग चुनाव में भाग लेकर चयनित होने,वहीं उनके द्वारा लगातार इस प्रयास में अपने अपने वार्डों में कई आयोजन भी किया जाता रहा है और इसके लिए उनके द्वारा खर्च भी किया जाता रहा है अब देखने वाली बात यह भी होगी की कहीं अत्यधिक लालसा चुनाव में जितने की भाग लेने की बहिष्कार से मन भटकाने का काम न कर दे।
ये है चुनाव कार्यक्रम
27 नवंबर से नामांकन फार्म मिलेगा, 3 दिसंबर तक नामांकन दाखिल होंगे, 6 दिसंबर को नाम वापसी होगी 20 दिसंबर को मतदान होगा, 23 दिसंबर को मतगणना होगी।
इतने मतदाता और मतदान केंद्र हैं
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2021 के तहत नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर एवं शिवपुर चरचा में 25 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए 39 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बैकुंठपुर में 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्र हैं। प्रारंभिक निर्वाचन नामावली प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 12 हजार 898 थी। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता संख्या 13 हजार 155 है। जिसमें 6 हजार 540 महिला, 6 हजार 615 पुरुष शामिल हैं। शिवपुर चरचा में 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रारंभिक निर्वाचन नामावली प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 12 हजार 189 थी। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता संख्या 12 हजार 335 है। जिसमें 5 हजार 962 महिला व 6 हजार 373 पुरुष शामिल हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur