कोरबा@स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 महोत्सव में गार्बेज फ्री सिटी स्टार रैंकिंग में कोरबा को मिला थ्री स्टार

Share

कोरबा 24 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। राज्य एवं प्रदेश के नगरीय निकायों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन को उत्सव के रूप में मनाए जाने के लिए ’’ स्वच्छता का हैट्रिक महोत्सव ’’ समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर स्थित होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया ढ्ढ इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, सचिव सुश्री अलरमेल मंगई डी, सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे विशेष रूप उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नगर पालिक निगम कोरबा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित करते हुए 03 स्टार एवं सी.एम. अवार्ड ट्रॉफी आयुक्त कुलदीप शर्मा को प्रदान किए। इसी प्रकार सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में कोरबा को देश में 25वीं रैंकिंग मिलढ्ढ । मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.डहरिया ने इस मौके पर शुभकामनाएं देते हुए नगरीय निकाय के पदाधिकारियों, अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। 03 स्टार व ट्राफी ग्रहण करने के अवसर पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, पी.आई.यू. शिल्पा राठौर एवं प्रकाश सिंह, स्वच्छता दीदी मीनू सैयद, धनबाई साहू आदि भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply