रायपुर, 22 नवम्बर 2021 (ए )। राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों-कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों 67 नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। मंत्रालय महानदी भवन स्थित खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।
Check Also
रायपुर@ शिक्षा विभाग में एक दशक बाद तीन हजार से अधिक शिक्षकों को मिली पदोन्नति, बनाये गए प्राचार्य
Share principal-pramotion-t-cader-30-04-2025Download principal-promotion-order-e-cadre-30-04-2025Download प्राचार्य पदोन्नति फोरम की मुहिम रंग लाईरायपुर, 30 अप्रैल 2025 (ए)। स्कूल …