Breaking News

नई दिल्ली @ भारत का अगला लक्ष्य पीओके हासिल करना

Share


नई दिल्ली , 22 नवम्बर 2021 (ए)। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को वापस पाने के लिए मोदी सरकार जुट गई है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) को फिर से हासिल करना सरकार का अगला एजेंडा है।
नई दिल्ली में पीओजेके के विस्थापितों को समर्पित मीरपुर बालिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिस नेतृत्व के पास संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने की क्षमता और इच्छाशक्ति है, वह ही पाकिस्तान के अवैध कब्जे से पीओजेके को फिर से हासिल करने की क्षमता रखता है। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप का विभाजन मानव जाति के इतिहास में सबसे बड़ी त्रासदी थी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को तत्कालीन रियासत के एक हिस्से को खोने के रूप में दूसरी त्रासदी का सामना करना पड़ा जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में चला गया। सिंह ने कहा, पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (पीओजेके) को पुनः प्राप्त करना अगला एजेंडा है। उन्होंने कहा कि यह हमेशा माना जाता था कि अनुच्छेद 370 को कभी भी निरस्त नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, यह संभव हुआ और इसी तरह पीओजेके को पुनः प्राप्त करने का संकल्प भी पूरा होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि पीओजेके को फिर से हासिल करना न केवल एक राजनीतिक और राष्ट्रीय एजेंडा है, बल्कि मानवाधिकारों के सम्मान की जिम्मेदारी भी है क्योंकि पीओजेके में हमारे भाई अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं और स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से उन्हें महरूम रखा गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@वकील के खिलाफ आपराधिक मामला रद्द,कोर्ट ने कहा…पेशेवर काम को डराना-धमकाना नहीं कहा जा सकता

Share नई दिल्ली,30 जनवरी 2026। सुप्रीम कोर्ट ने एक वकील के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले …

Leave a Reply