अम्बिकापुर 21 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। एकादशी पर्व के समापन होते ही विवाह का मुहूर्त शुरू हो चुका है। अंबिकापुर के विभिन्न होटलों एवं शादी घरों में शादी समारोह का आयोजन हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कम होने की वजह से शादी समारोह में इस वर्ष भारी उत्साह देखने को मिला रहा है। इन सब के बीच एक मामला सामने आया है, जिसमें शहर के एक निजी होटल में आयोजित शादी समारोह के दौरान वर पक्ष की ओर से शामिल हुए एक व्यक्ति द्वारा उत्साहित होकर राइफल से हवा में फायरिंग की गई, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शहर के प्रतापपुर नाका स्थित पंचानन होटल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। वहीं जब बारात होटल के नजदीक पहुंची तो शादी समारोह में शामिल हुए एक व्यक्ति ने राइफल से जमकर गोली दागी। हालांकि शख्स द्वारा दूल्हे की बारात निकलने की खुशी में हवाई फायरिंग की गई थी। जब यह हवाई फायरिंग हुई, इस दौरान कई महिलाएं एवं कई लोग नगाड़े की धुन पर थिरक रहे थे। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जिस तरह लापरवाही पूर्वक शख्स ने हवाई फायरिंग की वह एक बड़ी लापरवाही थी। बंदूक से निकली गोली किसी भी व्यक्ति को लग सकती थी। गनीमत रहेगी उत्साह में चलाई गई राइफल से गोली आसमान की ओर ही निकल गई और इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
अज्ञात पर अपराध दर्ज
शहर के एक निजी होटल में आयोजित शादी समारोह के दौरान वर पक्ष की ओर से शामिल हुए एक व्यक्ति द्वारा उत्साहित होकर राइफल से हवा में फायरिंग की गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान वहां काफी लोग उपस्थित थे। इस मामले को एसपी सरगुजा ने गंभीरता से लेते हुए गांधीनगर थाना को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 336 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur