अम्बिकापुर 21 नवम्बर 2021(घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्य व तीन खरीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 8 बाइक भी जब्त की है। गिरोह के दोनों सदस्य शहर व आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर अलग-अलग स्थानों में बेच देते थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया है। शहर व आसपास के क्षेत्रों में आए दिन दो पहिया वाहन चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर वाहन चोरों की पतासाजी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी सहायता से आरोपियों के बारे में ठोस सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी राहुल तिवारी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर शहर में चोरी की बाइक से घूमते संदेही अमर सोनी एवं अजय सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपियों ने शहर के लाइफ लाइन अस्पताल से बाइक चोरी करने के अलावा रघुनाथपुर, बतौली, लटोरी, कोरबा व शहर के अलग-अलग स्थान से कई बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बाइक चोरी करने के बाद अलग-अलग जगहों में बेच देने की बात कही। इस पर पुलिस ने आरोपी अमर सोनी उर्फ बिटटू पिता विजय सोनी उम्र 23 साल निवासी नवाटोली थाना कुनकुरी जिला जशपुर हाल मुकाम डिगमा थाना गांधीगनर व अजय सोनी पिता शिवप्रसाद सोनी उम्र 22 साल गंगापुर नालापारा थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अजय सोनी के कब्जे से 4 नग बाइक जब्त की। वहीं आरोपियों के बताए अनुसार चोरी की बाइक खरीदने वाले विकेश गुप्ता पिता कपूर गुप्ता उम्र 22 साल बिहारपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर, तिलक सारथी पिता राजकुमार सारथी उम्र 33 साल नमनाकला मौलवी बांध थाना अम्बिकापुर व उमेश सिंह पिता रामनरेश उम्र 33 साल सेन्दूर थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर हाल मुकाम गंगापुर के कब्जे से 3 नग बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 8 बाइक जब्त कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur