मनेन्द्रगढ़ 19 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। राज्य निर्माण के 21 वर्ष बाद मिली बड़ी सौगात को देख ग्रामीणों में हर्ष बना हुआ है । और वह अब खुल कर खुशियां मनाते हुए कह रहे की जो मांग हम वर्षो से कर रहे थे उसपर आखिर कार आज विराम लग ही गया । बुजुर्गो की एक पुरानी कहावत है की देर से आये पर दुरस्त आये उन्होंने सही कहावत कही थी जो आज हम लोगो को दिख रही है । इस बड़ी सौगात के लिए राज्य सरकार को और मनेंद्रगढ़ विधायक का हम दिल से धन्यवाद देते है जिन्होंने ने इस सौगात से हम लोगो की ख़ुशी दुगनी की । जानकारी अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश की रीढ़ कहे जाने वाले किसानों को उनके पैदा की हुई मेहनत की कमाई और लोगो के पेट भरने वाले अनाज को अपनी सरकार तक पहोचने के लिए लगभग 10 से 20 किलोमीटर का लंबा रास्ता काटना पढ़ता था और कई रातों तक उसकी रखवाली भी करनी पड़ती थी जिस मांग को हम हर वर्ष अपनी सरकार से पूरी करने की गुहार लगाते थे और हमे मात्र आश्वासन ही मिलता था । जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही ग्रामीण किसानों के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिल रही । बीते दिवस से उठ रही मांग पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल में अपने विधानसभा के ग्रामीण अंचल के ग्राम पंचायतो में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले को लेकर राज्य के मुखिया सहित खाद्य मंत्री से गुहार लगाई थी । जिस मांग पर गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय ने अपनी प्रशासनिक देते हुए शासकीय आदेश जारी किया गया है जारी आदेश के पत्र क्रमांक/ एफ 4-9/2021 / 29-1: राज्य शासन एतद द्वारा ग्रामीणों / कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए निम्नानुसार स्थान जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम रतनपुर एवं बरदर ग्राम में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाती है । बहरहाल इस बड़ी मांग को पूर्ण होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्राम के किसानों में राज्य की सरकार सहित मनेंद्रगढ़ विधायक को हम दिल से धन्यवाद देते है । जिन्होंने ने हमारी पीड़ा को समझा और उस पर अपनी मोहर लगाई ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur