कोरबा@प्रकाश पर्व के अवसर पर अद्वैता फाऊंडेशन बना प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सहारा

Share

कोरबा 19 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर ज्ञान रूपी प्रकाश को जिले के चारों तरफ फैलाने के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत करते हुए, अद्वैता फाउंडेशन बना प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सहारा । समाज सेवक – आशीष सिंह ने कहा कि, अद्वैता फाउंडेशन का प्रमुख कार्य, जिले के ग्रामीण अंचलों में निवासरत होनहार छात्र छात्राओं को उनके उचित मुकाम तक पहुंचाना है , इसके अलावा गरीब व निर्धन छात्र छात्राओं को फाऊंडेशन द्वारा निशुल्क पठन – पाठन सामग्री व आवश्यक कोचिंग की व्यवस्था भी कराई जा रही है । विगत 2 वर्षों से जिले के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर अद्वैता फाऊंडेशन छात्र छात्राओं को ढूंढ निकाल रहढ्ढ है व उनकी रुचि अनुरूप उन्हें कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी भी करा रही है । अद्वैता फाऊंडेशन में लगभग दो दर्जन सदस्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को तलाशते हैं , उन्हें निखारते हैं व इस काबिल बनाते हैं की, वे अपने सपने व लक्ष्य को प्राप्त कर सके । अद्वैता फाऊंडेशन में बतौर सदस्य इंजीनियर,शिक्षक,सफल व्यवसायी,शासकीय कर्मचारी व अधिकारी शामिल है । अद्वैता फाऊंडेशन न सिर्फ प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराता है , अपितु आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिये सामने आकर उनकी आर्थिक सहायता भी कर रहढ्ढ है । वर्तमान में अद्वैता फाऊंडेशन सिविल सर्विसेज , एनआईटी, डिफेंस सर्विसेज , यूपीएससी , पीएससी, व्यापम परीक्षा की तैयारी लगभग 300 छात्र छात्राएं करा रही है । इस प्रकाश पर्व में अद्वैता फाऊंडेशन अपने नए उद्देश्य के साथ ज्ञान के प्रकाश को फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है । ग्रामीण अंचलों की तरह जिले के शहरी क्षेत्रों में भी आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को हर संभव मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से अद्वैता फाउंडेशन आगे कार्य करेगा, जिसके लिए आप सब के सहयोग की अपेक्षा हैं ।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply