कोरबा 19 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी बीमारी से ग्रसित है सृष्टि रानी स्श्वष्टरु के दीपिका क्षेत्र में कार्यरत ओवर मैन सतीश कुमार रवि की बेटी है। बच्चे के पिता सतीश ने कोल इंडिया का धन्यवाद किया, और कहा कि बच्ची के इलाज के लिए पिछले 10 महीनों से हाथ-पांव मार रहे है, आखिरकार कंपनी ने ही मदद की और 16 करोड़ का चेक मुझे प्रदान किया, इससे पहले फंडिंग के माध्यम से लगभग 45 लाख रुपए की राशि जमा की गई है। इन पैसों से बच्ची का इलाज कराएंगे, यदि इलाज के बाद इसमें पैसे बच जाते हैं तो, किसी और बच्चे के इलाज के लिए पैसे दान कर दूंगा।जीएम दीपका शशांक कुमार देवांगन ने कहा कि कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल की अनुशंसा पर 16 करोड़ का चेक स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी बीमारी से ग्रसित सृष्टि रानी के पिता को सात समुंदर पार से सृष्टि को लगने वाला इंजेक्शन आएगा, जिसके लिए 16 करोड़ का चेक दिया गया है। सृष्टि के पिता यही एसईसीएल में कार्य करते हैं। सीआईएल व एसईसीएल कंपनी हमेशा से ही ह्यूमन लाइफ को इंपॉर्टेंस देती रही है, किसी मनुष्य के प्राण को बचाने की बात होती है, तब कंपनी हमेशा से अग्रणी रही है और हमेशा ऐसे ही रहेगी। इस चेक देने के दौरान एस.के. पाठक क्षेत्रीय वित्त प्रबंधन, क्षेत्रीय संचालन समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति और प्रोजेक्ट संचालन समिति उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur