Breaking News

बैकु΄ठपुर@एलबी संवर्ग को मिली बड़ी जिम्मेदारी,धन्यवाद छत्तीसगढ़ की सरकार हमारीःरूपेश सिंह

Share

सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की अनुशंसा पर हुई अस्थाई नियुक्ति

बैकु΄ठपुर 19 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जो फिलहाल अस्वस्थ चल रहे थे वहीं उनकी अस्वस्थता की वजह से विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही भरतपुर सोनहत विधायक साथ ही सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने सोनहत विकासखण्ड के ही व्याख्याता एल बी संवर्ग रामजूठन साहू के नाम की अनुशंसा करते हुए कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखा और यह अपेक्षा जाहिर करते हुए लिखा कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की अस्वस्थता की वजह से चूंकि कार्य प्रभावित हो रहें हैं और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पद पर व्याख्याता एल बी रामजूठन साहू की नियुक्ति की जाए जिसे कलेक्टर कोरिया ने स्वीकार करते हुए रामजूठन साहू को जिम्मेदारी सौंप दी और जिम्मेदारी एल बी संवर्ग को मिलते ही एल बी संवर्ग शिक्षकों में हर्ष भी व्याप्त है।
एल बी संवर्ग शिक्षकों का अधिकार है यह पद, योग्यता भी एल बी संवर्ग शिक्षकों के पास।:-सोनहत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पद पर एल बी संवर्ग व्याख्याता रामजूठन साहू की नियुक्ति को लेकर बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि,संविलियन पश्चात एल. बी. शब्द भले ही शिक्षाकर्मियों के पदनाम के आगे जुड़ गया हो, लेकिन संविलियन राजपत्र स्पष्ट है कि एल. बी. शब्द का कोई शाब्दिक अर्थ अधिकार व अधिकार में अंतर का आशय शासन के नियमानुसार नही है,वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब एल.बी.शब्द विलोपित हो क्योंकि सभी नियम समान रूप से लागू हैं यह भी उन्होंने मांग की है वहीं उनका यह भी कहना है कि अब नए लोगों को जिम्मेदारी दायित्व निर्वहन की विभाग में मिलने लगी है और यह शिक्षाकर्मीयों के संघर्ष का बेहतर परिणाम है जिसे शासन ने स्वीकार किया और अब भरतपुर सोनहत विधायक ने भी मान देकर संर्वग साथियों का सम्मान किया, जिसके लिए उन्होंने भरतपुर सोनहत विधायक के प्रति संवर्ग साथियों सहित अपनी ओर से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply