अम्बिकापुर 18 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिन्हें जितनी मिलनी चाहिए नहीं मिल रही है।
सरकारी बजट को प्रशासनिक अधिकारी नेता मिलकर चट कर जा रहे हैं। आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर ने सरगुजा प्रवास पर पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के मिलीभगत से विशेष पिछड़ी जन जातियों को उनके पैतृक व कब्जे की भूमि से बेदखल किया जा रहा है। कोरवा-पण्डों जैसे विशेष पिछड़ी जन जातियों हेतु सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को कितना मिल रहा है? पारदर्शी जांच से ही सरकार के सामने आ सकता है। सरकारी नौकरी से लेकर कृषि प्रणालियों के पुनरूद्वार मिलेट रिज़्यूवीनेशन प्रोजेक्ट, कौशल विकास जैसे मोटर ड्राविंग प्रशिक्षण में राशि ग़बन पर प्रमाणित दस्तावेजों को देने उपरांत भी गबन कर्ताओं के विरुद्ध सम्बंधित थानों में एफआईआर नहीं लिखा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षको, कलेक्टरों से पीçड़त भेंट कर शिकायत पत्रों पर विधि सम्मत त्वरित कार्यवही चाहते हैं किंतु उन्हें जांच के नाम पर बरगलाया जा रहा है और आरोपियों को एन केन प्रकारेण साक्ष्य को पक्ष में कराने कुअवसर दिया जा रहा है। आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर ने विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल को अवगत कराया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur