Breaking News

अम्बिकापुर@आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ भरा हुंकार

Share

संभाग भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

अम्बिकापुर 18 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय अंबिकापुर में संभाग भर से आई हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांग को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही मांग नहीं पूरी होने पर आने वाले समय में चरणबद्ध ढंग से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने एक जुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय अंबिकापुर में संभाग भर से आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही शहर में रैली निकालकर 8 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की मांग की जब तक उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक मध्य प्रदेश की तर्ज पर उन्हें कम से कम 10 हजार रुपये वेतन दिया जाए। साथ ही कांग्रेस सरकार चुनावी घोषण पत्र को पूरा करे। इसके अलावा मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाया जाए। वही सुपरवाइजर के रिक्त पदों को शत प्रतिशत वरिष्ठता क्रम में कार्यकर्ताओं से ही शीघ्र भरा जाए। मासिक पेंशन ग्रेजुएटी समूह बीमा का भी लाभ उन्हें दिया जाए। मोबाइल नेट चार्ज और मोबाइल भत्ता दिए जाने तक मोबाइल में उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाए। इन सबके अलावा अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने और विभिन्न कारणों से सेवा मुक्त किए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपनिषद सेवा में पुन: बहाल जाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply