नोटबंदी-जीएसटी से व्यापार की कमर टूटी…बढ़ती महंगाई से जनता हलाकान…
अम्बिकापुर 18 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। महंगाई को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जन जागरण अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे अंबिकापुर पहुंचे जहां उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश में महंगाई किस रफ्तार से बढ़ रही है उससे देश, प्रदेश के आम जनता की कमर टेडी हो चुकी है। महंगाई के कारण आज दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा। केंद्र की बीजेपी सरकार ने जो वादे कर वर्ष 2014 में विशाल बहुमत के साथ सरकार बनाई थी उस वादे को पूरा नहीं कर रही है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में काला धन वापस लाने के लिए सबसे बड़ा काम नोटबंदी किया था। काला धन तो वापस नहीं आया पर व्यापार व मध्यम वर्ग के लोगों की कमर टूट गई। उक्त बातें गुरुवार को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने राजीव भवन में आयोजित पत्रवार्ता में कहीं। शैलेश पांडे कांग्रेस द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चलाई जा रही जन जागरण यात्रा में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने जीएसटी लागू किया, जिससे भी लोगों को भारी परेशानी हुई। जीएसटी लागू करने से भी देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। व्यापार देश की रीढ़ का हड्डी माना जाता है। प्रधानमंत्री ने पहले कार्यकाल में देश की जीडीपी गिरा दी, दूसरे कार्यकाल में जीडीपी को रिकवर करने के लिए 17 सेक्टर को निजी करण करने की बात कही। देश की आर्थिक स्थिति सुधर सके इसलिए उन्होंने रेलवे व एयरलाइंस को निजी करण कर दिया। पत्रवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, महापौर डॉ. अजय तिर्की, हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा, आशीष वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
केंद्र सरकार के अत्याचार से लोग परेशान
विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि सत्ता पाने के लिए देश में सब कुछ बेचने से लेकर कोई भी काम कर सकती है, वह है केंद्र की मोदी सरकार। यह सरकार देश में सिर्फ और सिर्फ केवल अत्याचार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 110 डॉलर प्रति बैरल हुआ करता था तब देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत 70 और 80 रुपए थी। जबकि आज कच्चे तेल की कीमत 72 से 75 डॉलर प्रति बैरल है, इसके बावजूद पेट्रोल और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर है। शैलेश पांडे ने कहा कि डीजल पेट्रोल में सेस लगाकर देश की जनता से केंद्र सरकार अधिक से अधिक टैक्स वसूलने का काम कर रही है। रसोई गैस 450 से 500 में मिलता था, आज रसोई गैस का दाम 1000 से भी अधिक हो गया है। इससे आम जनता काफी परेशान है। जनता के साथ अन्याय हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को ठगने का काम कर रही है।
जख्म भरने का काम कर रही है प्रदेश सरकार
बिलासपुर विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने 7 सालों में जनता को जो जख्म दिया है उसे प्रदेश की कांग्रेस सरकार भरने का काम कर रही है। कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई तो छत्तीसगढ़ के किसानों को ऋण माफी कर राहत पहुंचाने का काम किया। सरकार में आने के बाद लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का ऋण माफ किया है, इसके अलावा 25 रुपए प्रति मि्ंटल धान खरीदी करने का काम किया है। प्रदेश में बीजेपी की 15 साल सरकार रही पर किसानों का ऋण माफ नहीं किया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur