Breaking News

रायपुर @ 100 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोलने को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

Share


रायपुर, 17 नवम्बर 2021 (ए)।. छत्तीसगढ़ में कोरोना का असर काफी हद तक कम हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार स्कूलों के 100 फीसदी संचालन की तैयारी कर रही है. वर्तमान में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ऑल्टरनेट डे पर 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति में स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन अब पहले जैसे ही स्कूलों को का संचालन 100 फीसदी छात्रों के साथ किया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले डेढ़ साल से प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. इसके चलते अब सरकार ने पहले की तरह ही बच्चो की पढ़ाई ऑफलाइन कराने पर विचार किया है. आगामी कैबिनेट बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया जा सकता है. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि प्रदेश में 100 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है
22 नवंबर को कैबिनेट की बड़ी बैठक – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में अगले सप्ताह सीएम हाउस में कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में धान खरीदी के संबंध में जरूरी निर्णय लिए जाएंगे. साथ ही प्रदेशभर के सभी स्कूलों को खोलने पर भी कैबिनेट बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है. इस बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होगें. विभागीय अधिकारियों से बातचीत के बाद स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा.


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply